फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले राज्य भर मे पीडीएस दुकानदारों ने सभी जिला मुख्यालयों मे एक दिवसीय धरना दिया साथ ही राज्य सरकार के समक्ष नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा.
जमशेदपुर जिला मुख्यालय के समक्ष भी एसोसिएशन के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया, इनके द्वारा राज्य सरकार पर मनमानी का आरोप भी लगाया गया, इन्होने कहा की तमाम दुकानदारों को राज्य भर मे समय पर राशन उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है, जिससे दुकानदार और ग्राहक के बिच दूरियां बढ़ रही है, वहीँ कई जगह पौस मशीन ख़राब पड़े है जिससे समस्या और बढ़ गई है, लेकिन सरकार इसका पूरा दोष दुकानदारों के मत्थे मढ़ रही है, जिस कारण दुकानदारों ने अब आंदोलन का रास्ता अपनाया है, इन्होने कहा की आज केवल सांकेतिक धरना दिया जा रहा है, अगर सरकार इसपर विचार नहीं करती है तो आगे आंदोलन उग्र होगा.