चांडिल। बुधवार को चांडिल नियोजनालय कार्यालय में बी ई /बी टेक /बीबीए /एमबीए एवं ग्रेजुएशन पास युवाओं को रोजगार देने हेतु भर्ती कैंप लगाया जाएगा। आईटी साइंट आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर जमशेदपुर के पदाधिकारियों के द्वारा साक्षात्कार लेने के पश्चात योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में नियोजनालय का किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं रहेगा। यह जानकारी चांडिल नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार ने दिया।