बकरीद के मौके पर जमशेदपुर में प्रशासनिक चुस्ती देखी गई. जहां सुबह की नमाज से लेकर कुर्बानी तक पुलिस- प्रशासन एवं अर्द्ध सैनिक बलों की गश्ती संवेदनशील इलाकों में जारी रही. दिनभर कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं आयी. वहीं शाम से ही ट्रैफिक पुलिस सड़को पर मुस्तैद नजर आयी, ताकि रश ड्राइविंग पर नकेल कसी जा सके. पुलिस को इसका फायदा भी मिला जहां रश ड्राइविंग करते पकड़े गए युवकों को पुलिस की सख्ती झेलनी पड़ी. इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे शहर में यह अभियान चलाया जा रहा है, ताकि बेतरतीब गाड़ी चलाने वाले युवाओं पर नकेल कसी जा सके. उन्होंने बताया कि इस अभियान का लाभ भी मिल रहा है. रफ ड्राइविंग कर युवा न केवल अपनी जान जोखिम में डालते हैं, बल्कि अन्य राहगीरों के लिए भी मुसीबत पैदा करते हैं. उधर पुलिस की सख्ती देख हुड़दंग करने वाले युवा सड़कों पर नहीं निकले. निकले भी तो बेहद शालीनता के साथ. जो पकड़े गए उन पर जुर्माना भी लगाया गया.