हुरलुंग पंचयात अंतर्गत गरुड़बासा गांव स्थित मानव विकास उच्च विद्यालय के तरफ से वन महोत्सव का आयोजन किया गया.
मौके पर स्कूल प्रांगण में पौधा रोपण और ग्रामीण छात्रों पौधा वितरण किया गया.
आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से रोमा सोही, अनिल कुमार दुआ, ब्रिगेडियर रण विजय सिंह, कृष्णा लोहार, कल्याणी चक्रवर्ती, सुनीता शर्मा, अंजना कुमारी, रेखा पत्रों, सिम्मी सिंग, निर्मल सिन्हा, गीता दुबे, योगिता, नीति, नीतू आदि लोग उपस्थित थे.