भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में बिष्टुपुर स्थित जुस्को के सेंट्रल वाटर टावर गेट के समक्ष एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन

Spread the love

जमशेदपुर के पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में जुस्को और जेनसी द्वारा पानी के कनेक्शन लेने की प्रक्रिया को इतनी जटिल कर दी गई है कि परेशान लोग भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में बिष्टुपुर स्थित जुस्को के सेंट्रल वाटर टावर गेट के समक्ष एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन पर बैठ गए, निष्कर्ष नहीं निकलने पर जुस्को के मेन कार्यालय को जाम करने की चेतावनी दी गई.
जमशेदपुर के छाया नगर, चंडी नगर, किशोरी नगर, निर्मल नगर मानन बस्ती जैसे क्षेत्रों में पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है, लोगों को पानी कनेक्शन के नाम पर ₹15000 से ऊपर मांग की जा रही है, साथ ही पानी कनेक्शन को लेने के लिए सैप नंबर अनिवार्य कर दिया गया है, ऐसे में गरीब आर्थिक रूप से कमजोर लोग पानी का कनेक्शन नहीं ले पा रहे हैं जिससे आक्रोशित लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर बिष्टुपुर स्थित जुस्को के सेंट्रल वाटर टावर गेट के समक्ष सांकेतिक प्रदर्शन किया वहीं जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के पवन अग्रवाल ने बताया कि पूर्व की सरकार द्वारा 3540 रुपए में केवल आधार कार्ड के साथ नया कनेक्शन दिया जाता था पर 2019 के बाद से पानी के कनेक्शन को लेने के लिए प्रक्रिया काफी जटिल कर दी गई है सैप नंबर अनिवार्य कर दिया गया है सैप नंबर अनिवार्य करने के बाद उसमें भी धांधली हो रही है चार से पांच बार फॉर्म जमा करना पड़ रहा है जिसके बाद 15000 से ऊपर राशि को जमा करनी होगी तब जाकर लोगों को पानी का कनेक्शन मिलेगा उन्होंने बताया कि किसी से 20,000 किसी से 40,000 किसी से 18,000 इस तरह से पैसा लिया जा रहा है और सैप नंबर देने में भी पैसों का बंदरबांट हो रहा है ऐसे में गरीब जनता कहां जाए उन्होंने कहा कि अगर निष्कर्ष नहीं निकला तो वे सभी जुस्को के मुख्य कार्यालय का घेराव करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *