जमशेदपुर: निजी चालक ने की युवक की पिटाई, एमजीएम में इलाजरत

Spread the love

जमशेदपुर: सरायकेला – खरसावां जिले के कपाली ओपी के निजी चालक छूटन पर मारपीट करने का आरोप ताजनगर का रहने वाला शेख इस्तियाक ने शनिवार को लगाया है . उसका कहना है कि दोपहर के समय वह ताजनगर में बैठा हुआ था . इस बीच पुलिस की पेट्रोलिंग वैन आयी और उसपर से चालक छूटन उतरा . इसके बाद उसकी पिटायी कर दी . वह कारण पूछता रहा , लेकिन कुछ बताया नहीं गया . वहीं दूसरी ओर से कपाली ओपी से संपर्क करने पर पता चला कि वहां पर अड्डेबाजी करने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी . इस बीच एक युवक पकड़ा गया था जिसकी पिटायी करके चेतावनी देकर छोड़ दिया गया . वहीं घायल शेख इस्तियाक का कहना है कि उसकी डंडे से पिटायी की गयी है . उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *