जमशेदपुर: कदमा थाना अंतर्गत रोड नंबर 7 बीएच एरिया स्थित क्वार्टर नंबर 187 में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना के समय क्वार्टर निवासी असदुल्लाह अपने बच्चे को लाने स्कूल गए थे। वापस आए दो देखा की घर का सामान बिखरा पड़ा है और घर में चोरी हो गई है। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। असदुल्लाह टाटा स्टील कर्मी है। घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि वे अपने बच्चे को लाने स्कूल गए थे। आधे घंटे के बाद जब वापस आए तो घर में चोरी हो चुकी थी। चोर पीछे की दीवार फांदकर क्वार्टर में घुसे और ग्रिल तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए। अंदर अलमीरा में चाबी लगे होने के कारण अलमीरा को आसानी से खोल लिया और अंदर रखे 25 हजार नकद समेत 10 लाख के गहने चोरी कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।