जमशेदपुर: जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत बड़ौदा घाट में नहाने के दौरान डूबे 16 वर्षीय विक्रांत सोनी का शव तीन घंटे बाद नदी से निकाल लिया गया। शव को स्थानीय गोताखोरों के मदद से ही निकाला गया। घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर ही शव बरामद किया गया। इधर, शव निकलने के बाद मौके पर मौजूद परिजन बिलखते नजर आए . पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया . बता दे कि विक्रांत अपने छोटे भाई और छह साथियों के साथ नदी में नहाने गया था . नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया . उसके साथ उसका छोटा भाई भी डूबने लगा पर साथियों ने किसी तरह छोटे भाई को बचा लिया . विक्रांत ने श्यामा प्रसाद हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी . पिता विक्रांत का एडमिशन कराने एलबीएसएम कॉलेज गए थे . उन्होंने एडमिशन के लिए फीस भी जमा कर दी थी . उन्हें फोन पर घटना की जानकारी दी गई . सूचना पाकर पिता भी बड़ौदा घाट पहुंचे .