जमशेदपुर: बर्मामाइंस थाना अंतर्गत टीआरएफ गेट के पास छवि दास से पर्स की छिनतई करने वाले बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में बिरसानगर जोन नंबर 2 निवासी तरणजोत सिंह और जोन नंबर तीन निवासी सन्नी सिंह को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक और छीना हुआ मोबाइल बरामद किया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजू ने बताया था कि 24 अप्रैल को छवि दास अपने बेटे शिवशंकर दास के साथ जा रही थी। टीआरएफ गेट के पास पीछे से बाइक सवार तीन युवकों ने छवि दास का पर्स छीन लिया था। पर्स में नकद और मोबाइल के अलावा कुछ कागजात थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अब भी फरार है। तीसरे साथी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।