एमजीएम के सामने कुछ असामाजिक तत्वों ने ऑटो ड्राइवर के साथ की मारपीट

Spread the love

एमजीएम के सामने कुछ असामाजिक तत्वों एक ऑटो ड्राइवर निवासी आज़ादनगर जिनका नाम इमरान है, के साथ मार पीट कर रहे थे, जिसमें दो बच्चे बैठे हुए थे, इनके बीच बचाव के लिए बरकत खान निवासी गोलमुरी गए तो उनको भी लड़कों ने मार पीट किया, सारे लड़के छाया नगर के थे, इन सबने इमरान और बरकत खान को धर्म के नाम पर गालियां भी दीं।

मार पीट करने वालों की पहचान छाया नगर निवासी छोटू, मनोज़, बबलू,सूरज और 15 अतिरिक्त की गई है।
साकची थाना में FIR दर्ज किया गया है।

घटना स्थल पर बहुजन नेता काशिफ़ रज़ा सिद्दीकी ने पहुँच कर पुलिस को सूचना दी और एमजीएम अस्पताल में इनका इलाज करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *