जमशेदपुर: आजाद नगर ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित मजहर कैफ़ी के घर पर पुलिस ने किया इश्तिहार चस्पा। इस संबंध में आजाद नगर थाना के सब इंस्पेक्टर नफीज ने अहमद बताया गया की मजहर कैफ़ी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है। उन्हें कोर्ट के समक्ष बुलाया जा रहा है जिस संबंध में आज उनके आजाद नगर ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 1 के क्रॉस रोड नंबर 1 स्थित घर संख्या 80 में पुलिस द्वारा इश्तहार चस्पा किया गया है।
