राजनगर प्रखंड क्षेत्र के उरुघुटू गांव में स्थापित सुर्या प्लास्टिक प्लांट द्वारा प्रदुषण फैलने से ग्रामीणों ने विरोध किया।ग्रामीणों द्वारा विरोध किए जाने के बाद रविवार को उरुघुटू गांव में ही जिला परिषद के प्रतिनिधि शशि भुषण महतो, प्रकाश महतो,बीस सुत्री सदस्य नींबू प्रधान, पंचायत के मुखिया, ग्रामीण एवं सुर्या प्लास्टिक प्लांट के प्रबंधक एस के चौधरी के साथ बैठक उरुघुटू गांव के ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ग्रामीणों ने प्लास्टिक प्लांट को पुर्ण रुप से बंद करने की मांग की।
सभी समस्याओं को देखते हुए तत्काल कम्पनी को बंद करने का निर्णय लिया गया.
सुर्या प्लास्टिक प्लांट के प्रबंधक एस के चौधरी ने बताया कि आज की बैठक में ग्रामीणों ने प्लास्टिक प्लांट से प्रदुषण फैलने को लेकर बैठक बुलाई गई थी. बैठक में प्लास्टिक प्लांट को अभी बंद करने का निर्णय लिया गया है।ग्रामीणों की समस्याओं को निदन करने का उपाय किया जायेगा।
*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट*