रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
रांची-टाटा हाइवे पर रविवार को बुंडू पुलिस द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। बुंडू थाना प्रभारी पंकज भूषण ने बताया कि उक्त अभियान के तहत जहग बदल-बदलकर वाहनों की चेकिंग की गई। वाहनों की तलाशी के दौरान विशेष रुप से यह जांच की गई कि वाहनों में अवैध हथियारों तो नहीं हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि चलाये गए चेकिंग अभियान में किसी भी वाहन से अवैध हथियार नहीं मिली। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी चेकिंग की जाती रहेगी।