चांडिल: पंचायत परिसर में रविवार को “सेवा सर्बोपरी समिति” की तरफ से आगामी 17 जुलाई 2022 को होने वाली रक्तदान शिविर को सफल बनाने को लेकर संस्थापक राकेश वर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। इस दौरान समिति के संरक्षक सनातन गोराई ने बताया कि सर्वसम्मति से आगामी 17जुलाई को रक्तदान शिविर करने का निर्णय लिया गया है। जिसपर राकेश वर्मा ने शिविर को सफल बनाने एंव लगभग 200 यूनिट तक रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा। जिसकी समीक्षा बैठक पुनः 10 जुलाई को चांडिल पंचायत भवन में ही रखने का निर्णय भी लिया गया। उक्त बैठक में चांडिल मुखिया मनोहर सिंह सरदार, रुचाप मुखिया प्रतिनिधि बोनु सिंह सरदार, रसुनिया मुखिया मंगल मांझी, रसुनिया उपमुखिया समीर महतो, ग्राम प्रधान खगेन महतो, सेवा ही संकल्प है संस्थापक राकेश वर्मा, सेवा सर्बोपरी समिति के संरक्षक सनातन गोराई, बजरंग दल जिला सह संयोजक भास्कर मिश्रा, बिजय मोदक, संजय महतो, परमेश्वर साव आदि उपस्थित थे।