आदित्यपुर: ठेकेदार कन्हैया सिंह हत्याकांड में विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा दिए गए अल्टीमेटम की मियाद पूरी, आज झारखंड क्षत्रिय संघ के सैकड़ों सदस्य रैली की शक्ल में पुलिस- प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए पहुंचे थाना

Spread the love

आदित्यपुर: ठेकेदार कन्हैया सिंह हत्याकांड के 3 दिन बीत चुके हैं विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा दिए गए अल्टीमेटम की मियाद पूरी हो चुकी है. रविवार दोपहर झारखंड क्षत्रिय संघ के सैकड़ों सदस्य रैली की शक्ल में पुलिस- प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए थाना पहुंचे.इनके साथ ईचागढ़ के पूर्व विधायक और कन्हैया सिंह के बहनोई अरविंद सिंह और भाजपा नेता अभय सिंह सहित कांग्रेस, झामुमो के कई नेताओं की भी मौजूदगी रही. सभी पूरे जोश और खरोश से लबरेज नजर आए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की उसके बाद थाना प्रभारी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा. सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से संघ के सदस्यों ने थाना प्रभारी से अविलंब हत्यारों को बेनकाब करने की मांग की.  फिर वापस रैली की शक्ल में सभी पूर्व विधायक के आवास पर पहुंचे. जहां पूर्व विधायक ने आगे की रणनीति का खुलासा करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें उन्होंने साफ कर दिया है कि पुलिस प्रशासन अपराधियों को बेनकाब करें, अन्यथा वे अपने स्तर से पाताल से भी अपराधियों को ढूंढ निकालेंगे. पूर्व विधायक ने कन्हैया सिंह के हत्यारों की सूचना देने वालों के लिए एक लाख का इनाम भी घोषित कर दिया है. उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. पूर्व विधायक ने आदित्यपुर में हाल के दिनों में हुए गैंगवार और हत्याओं पर नाराजगी जताई. साथ ही कहा कन्हैया सिंह जैसे सामाजिक लोगों की हत्या कहीं ना कहीं समाज के लिए एक बड़ी चुनौती है. उन्होंने कन्हैया सिंह के हत्या के विरोध में साथ देने वालों का आभार जताया और कहा इस मुहिम को आगे ले जाने की जरूरत है. सिर्फ कन्हैया सिंह ही नहीं किसी की भी हत्या होने पर एकजुटता दिखानी होगी, तब सामाजिक समरसता बनी रहेगी और पुलिस प्रशासन पर जल्द से जल्द मामलों का उद्भेदन करने का दबाव रहेगा. हालांकि पूर्व विधायक ने फिर से दोहराया कि उन्हें कमजोर करने की साजिश रची जा रही है. कन्हैया सिंह की हत्या उसी की एक कड़ी है. उन्होंने बताया, कि आदित्यपुर- जमशेदपुर से लेकर ईचागढ़ तक उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है. वैसे उन्होंने इनसे निपटने में खुद को सामर्थ्य बताया, और कहा पुलिस प्रशासन अभिलंब कार्यवाही करें अन्यथा वे अपने स्तर से कार्रवाई करने को विवश हो जाएंगे. वहीं अरविंद सिंह ने अब तक हुए पुलिसिया तफ्तीश को संतोषजनक नहीं बताया मगर फिर भी उन्होंने कानून पर आस्था जताई और पुलिस को निष्पक्ष होकर जांच करने की बात कही है.
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *