जमशेदपुर: पोटका हल्दीपोखर भेलाडीह के ग्रामीण आज विधायक संजीव सरदार के हाता स्थित कार्यालय पहुँचे और विधायक संजीव सरदार से मुलकात कर शराब दुकान को बंद कराने की मांग किया।
पिछले दिनों भेलाईडीह के ग्रामीण गाँव मे सरकारी शारब दुकान खोले जाने का जमकर विरोध किया था,वहीं भेलाडीह के ग्रामीण आज विधायक संजीव सरदार से मिलने उनके कार्यालय पहुँचे और विधायक से मुलकात कर शराब दुकान को बंद करने की मांग किया।
*रिपोर्ट…. बिनोद केशरी जमशेदपुर 9431906113*