चांडिल। श्री श्याम कला भवन चांडिल के के अध्यक्ष संजय चौधरी के नेतृत्व में टाटा से झरिया श्याम मंदिर जा रहे पैदल निशान यात्रियों का चांडिल बस स्टैंड में गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया। टाटा से तिस सदस्यीय श्याम भक्तो की टोली को श्याम कला भवन के सदस्यों ने माला, दुपट्टा पहनाकार एवं मंदिर का प्रतिक चिन्ह देकर स्वागत किया। इस मौके पर अरविंद मोदी, विमल अग्रवाल ,मनोज पूरीया, अनुभव अग्रवाल, सुदर्शन चौधरी, श्रवण जालान, अश्विनी शर्मा, जॉनी बगडिया, हरीश, सुभाष शर्मा सहित कई श्याम भक्त उपस्थित थे।