जमशेदपुर: 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के 19 आइटम पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जिसके बाद सरकार और प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि बाजारों दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक से बने आइटम का इस्तेमाल ना हो। इनके बनाने और बेचने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में लोगों के बीच अलग-अलग जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा हैं। इधर शहर में अब दुकानदारों द्वारा कपड़े के थैलों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

