जमशेदपुर: केरला पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्री प्राइमरी बच्चों द्वारा फ्रूट्स डे उत्सव मनाया गया

Spread the love

जमशेदपुर: आज शनिवार को केरला पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्री प्राइमरी बच्चों द्वारा फ्रूट्स डे उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षा निर्देशिका श्रीमती लक्ष्मी शरत, प्रधानाध्यापिका श्रीमती शर्मिला मुखर्जी, मुख्याध्यापिका श्रीमती अलमेलु रविशंकर, संयोजिका एवं अभिभावकगणों ने मिलकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर बच्चे रंग – बिरंगे फलों की वेशभूषा में सजे सभी के आकर्षण का केंद्र बने रहे। छात्रगण सुमधुर गीत, रैंप वाक, नृत्य, प्रहसन, एवं कोरल सस्वर पाठ द्वारा यह सन्देश दिया कि फल हमारे लिए कितना उपयोगी हैं। इसलिए प्रतिदिन फलों का हमारे खानपान में सम्मलित होना अति आवश्यक है। मुख्याध्यापिका श्रीमती अलमेलु रविशंकर ने फलों से होने वाले लाभ के बारे में बतलाते हुए फल का महत्व बताया एवं अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अभी से फलों को बच्चों के आहार का हिस्सा बनाएँ। कार्यक्रम के अंत में शिक्षिका दीप्ती ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *