झामुमो की ओर से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खूंटपानी प्रखंड से निर्वाचीत पंचायत प्रतिनिधियों को झामुमो की ओर से पांड्राशाली में अभिनंदन सह सम्मान समारोह आयोजित की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे विधायक दशरथ गागराई व उनकी पत्नी बासंती गागराई ने झामुमो समर्थित पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया.कार्यक्रम में विधायक दशरथ गागराई ने खूंटपानी से जिला परिषद सदस्य यमुना तियु, मुखिया नंदिनी बानरा, लोहरदा पंचायत से- मेंजारी सामड,दोपाई से धर्मेंद्र बोदरा, पुरूनिया मुक्ता बिरूली, केयाडचालम से मनीषा हाईबुरू, रूईडीह मालती तियू, बड़ागुंटिया हरिचरण हेम्ब्रम समेत विभिन्न पंचायतों के पंचायत समिति व वार्ड सदस्यों को भी सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. उलाराजाबासा के नव निर्वाचित मुखिया नंदिनी बानरा ने समर्थकों के साथ झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. इसके अलावे उलीराजाबाजा के भाजपा कार्यकर्ता सूर्य प्रकाश बानरा, बड़ाचिरु के बाईधर गोप, दोपाई के कुंजो जामुदा, लोरदा के बागुन सामड़, रुईडीह के अनिल बेसरा, पुरुनिया के टिपु जामुदा, बडागुंटिया के डिबार जोंको व बिनिता जोंको, कियाचालम से नंदलाल हेंब्रम, भोया के मुकेश मेलगांडी समर्थकों के साथ झामुमो की सदस्यता ग्रहण की.