समाहरणालय सभागार मे माननीय मंत्री श्री चंपाई सोरेन की अध्यक्षता एवं माननीय सांसद पश्चिमी सिंघभूम एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के उपस्थिति मे जिला अंतर्गत विभिन्न विभागीय मे संचालित कल्याणकारी विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ उपायुक्त द्वारा माननीय मंत्री एवं माननीय सांसद महोदया को पुष्प गुच्छ दे कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान माननीय मंत्री जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वाहन ईमानदारी पूर्वक करें,साथ ही सरकार के उद्देश्य एवं सरकार के सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके इस कार्य हेतु प्रेरित रहे।एवं ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं का समाधान हो और उन्हें सभी योजनाओं की जानकारी समय-समय पर मिल सके यह सुनिश्चित करें।
▪️सर्व प्रथम सम्बंधित नगर निकाय क्षेत्र विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के कार्य प्रगति के बारे में पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई तथा क्षेत्र में लोगों को दी जा रही सुविधाओं जैसे क्षेत्र में सड़क निर्माण, जलापूर्ति,बिजली कनेक्शन, पौधारोपण इत्यादि की जानकारी भी माननीय मंत्री जी को दी गई।
▪️आवास योजना अंतर्गत आवास योजना जलापूर्ति
रोड रेस्टोरोरेशन के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए आमजन को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने हेतु विभागीय पदाधिकारी को संबंधित कार्यरत एजेंसी के साथ तालमेल स्थापित कर निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का दिशा निर्देश दिया गया।साथ ही शहरी परिवहन, नागरिक सुविधा, 15 वित्त आयोग अंतर्गत सभी सुविधाएं जैसे स्वच्छ भारत मिशन, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना,के तहत हो रहे कार्य प्रगति की जानकारी दी गयी।
▪️प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन आवास तथा लाभुकों की विस्तृत जानकारी दी गई।
▪️समेकित जनजाति विभाग द्वारा सरकार के सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी इस दौरान पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि किस प्रकार छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति,शिक्षा, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना जैसी योजनाओं का लाभ किस प्रकार दिया जा रहा है।
▪️कल्याण एवं पशुपालन विभाग अंतर्गत पशुधन योजना के लाभुकों को पशु सेड से आच्छादित करने का दिशा निर्देश दिया गया।
▪️में जेएसएलपीएस अंतर्गत संचालित सभी योजनाएं जैसे जोहार परियोजना, SHG ग्रुप के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस दौरान पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि किस प्रकार जिले में SHG ग्रुप से जुड़कर दीदी रोजगार से जुड़कर स्वावलंबी बन रही है।
▪️ कृषि विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार माननीय मंत्री जी द्वारा यह दिशा निर्देश दिया गया कि सभी किसानों को कृषि से संबंधित सभी जानकारी तथा कृषि से संबंधित सभी लाभ दिया जाए जैसे KCC,योग्य लोगों को समय पर बीज, तथा किसानों की आय में वृद्धि हेतु विभिन्न कैंप का आयोजन करें।
▪️स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यक्रम में पदाधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि किस प्रकार जिले में स्वास्थ्य सुविधा मैं काफी सुधार आया है एवं किस प्रकार जिले में सभी गर्भवती महिला, धात्री महिला, किशोरी तथा नवजात बच्चों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
▪️ जिला खनन जिला खनन पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम के दौरान जिला लघु खनन पट्टा की विवरण तथा जिले में किए गए रॉयल्टी कनेक्शन की अद्यतन जानकारी दी गई और वही माननीय मंत्री जी द्वारा अवैध खनन हेतु रोकथाम के प्रति दिशा निर्देश दिए गए।
▪️शिक्षा विभाग के सम्बन्ध मे उक्त अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं की जानकारी दी गई इस दौरान बताया गया कि किस प्रकार जिले अंतर्गत सभी बच्चों को विद्यालय द्वारा सभी योजनाओं से अच्छादित किया जा रहा है तथा मुफ्त सेवा जैसे फ्री स्कूल बैग वितरण, पाठ्य पुस्तक वितरण, पोशाक वितरण जैसी सुविधाएं अद्यतन रूप से दी जा रही है।
▪️ जिला आपूर्ति विभाग द्वारा कार्यक्रम के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा जानकारी दिया गया कि जिले में जन वितरण प्रणाली द्वारा ऑनलाइन तथा ऑफलाइन रूप से राशन का वितरण सही समय पर किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अंत में माननीय मंत्री जी द्वारा सभी विभाग को दिशा निर्देश देते हुए कहा गया कि सभी विभागीय पदाधिकारी इमानदारी पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करें तथा पूर्व से जो भी संचालित योजनाएं हैं उनमें तेजी लाएं और उसे का समय पूर्ण करें
इस दौरान जिला उपायुक्त द्वारा बताया गया कि आगामी 7 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम में सभी योजनाओं को पूर्ण कर ले तथा कार्यक्रम में सभी विभाग स्वास्थ्य, कृषि, पशु, खनन आदि अपने विभाग का स्टाल लगाकर सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अच्छादित कर सकते हैं साथ ही इस दौरान शिक्षा विभाग अंतर्गत 10वीं तथा 12वीं में उत्तीर्ण टोपर्स को सम्मानित भी किया जायेगा
*उपस्थिति:-* उक्त अवसर पर उपरोक्त के अलावे जिला परिषद अध्यक्ष सोना राम बोदरा, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गगराई, ITDA श्री संदीप कुमार दौराइबूरू,अपर नगर आयुक्त श्री गिरिजा शंकर प्रसाद,अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्ण कुमार, एवं जिले के सभी सम्बंधित विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340