चांडिल। हुल दिवस के अवसर पर झामुमो ने वीर शहीद सिदो कान्हू को श्रद्धांजलि देकर नमन किया। चांडिल गोलचक्कर में आयोजित कार्यक्रम में झामुमो ने वीर शहीद सिदो कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।इस मौके पर ईचागढ़ के झामुमो विधायक सविता महतो ने स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीद सिदो कान्हू के स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान और बलिदान पर प्रकाश डाला। इस मौके पर एसडीओ रंजीत लोहरा, एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, झामुमो वरीय नेता सुखराम हेंब्रम, ओमप्रकाश लायक, पप्पू वर्मा, गुरुचरण किस्कू, राहुल वर्मा, चारु चांद किस्कू, बुद्धेश्वर मार्डी, कृष्णा किशोर महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।