चांडिल। इच्छापूर्ण शनिदेव मंदिर डैम कॉलोनी चांडिल का वार्षिक महोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चांडिल मठिया के महंत इंन्द्रानंद सरस्वती, श्री श्याम कला भवन चांडिल के अध्यक्ष संजय चौधरी शामिल हुए वार्षिक महोत्सव मे भजन संध्या कार्यकम का आयोजन किया गया। जिसमे भजन गायक प्रभजोत सिंह, मिली मुखर्जी, रजनी जी ने भजन प्रस्तूत किये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश शर्मा, मनमन सिंह, पिंटू वर्मा, चंचल कुमार, बांका पांडे, पियुष दत्ता, सुरज मिश्रा सहित कई लोग उपस्थित थे।