जमशेदपुर: गोलमुरी थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती में पुराने विवाद को लेकर बातचीत करने गए स्थानीय निवासी नदीम और उसके भाई पर बस्ती के ही मो फुरकान ने पिस्टल तान दी. हालांकि, बीच-बचाव के दौरान फुरकान की पिस्टल मौके पर ही गर गई. इधर, नदीम ने पिस्टल गोलमुरी पुलिस को सौंप दी है. घटना के संबंध में नदीम ने बताया कि वे लोग मुस्लिम बस्ती में किराए के मकान में रहते है. उनके घर के बाहर कार खड़ी करने की जगह नहीं है इसलिए कार को घर से थोड़ी दूरी पर सड़क किनारे खड़ी करते है. कार खड़ी करने को लेकर फुरकान से विवाद भी हो चुका है. बीती रात को किसी ने उसके कार की कांच तोड़ दी थी. इसी को लेकर आज वो अपने भाई वसीम और उसके साथी दिलशाद के सात बातचीत करने पहुंचा था.फुरकान के घर के पास उसका भाई रेहान अली, समसूद और दानिश खड़े थे. बातचीत के बीच ही फुरकार अपने घर के अंदर गया और पिस्टल लेकर बाहर आते ही दिलशाद पर तानकर फायरिंग कर दी पर पिस्टल लॉक होने के कारण गोली नहीं चली. मौका पाकर सभी ने फुरकान को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान ही उसके हाथ से पिस्टल छूटकर नीचे गिर गई. जिसे उनलोगों ने थाना में जमा कराया है. इधर मामले को लेकर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई है, वहीं पुछताछ में दोनों पक्ष हथियार को अपना नहीं बता रहे है. मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है.


