जमशेदपुर: जमशेदपुर के मरीन ड्राइव पर नशेड़ियों ने ट्रेलर चालक को बंधक बनाकर रात भर पिटाई की और नकद लूटने के बाद उसे छोड़ दिया। घायल अवस्था में चालक किसी तरह अपना इलाज कराने एमजीएम अस्पताल पहुंचा। घायल ट्रेलक चालक सुबोध कुमार मिश्रा मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है और फिलहाल भुंइयाडीह निर्मल नगर में किराए के मकान में रहता है। सुबोध ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह बर्मामाइंस स्थित सीमेंट फैक्ट्री से सीमेंट लेकर अहमदाबाद जा रहा था। बीती रात लगभग 8 बजे वह जैसे ही मरीन ड्राइव के पास पहुंचा तभी चार से पांच की संख्या में युवकों ने हाथ दिखाकर ट्रेलर को रोकवाया और थोड़ी दूर छोड़ देने की बात कही। ट्रेलर का दरवाजा। खोलते ही सभी ट्रेलर पर चढ़ गए और उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद सभी ने उसे बंधक बनाकर ट्रेलर में ही नशा करना शुरू कर दिया और उसकी पिटाई करते रहे। उन्होंने 1700 रुपये नकद लूटे और देर रात 2.30 बजे चले गए। उनके जाने के बाद उसने ट्रेलर को सुरक्षित उषा मार्टिन के पास खड़ी कर दी और वहां से वह किसी तरह एमजीएम अस्पताल पहुंचा जहां उसका इलाज किया जा रहा है।