जमशेदपुर मे हुल दिवस के मौके पर भाजपा जिला कमिटी ने शहीद सिद्धू कान्हू के भुइयाँडीह स्थित प्रतिमा स्थल पर धरना दिया और झामुमो के प्रति नाराजगी जाहिर की, झामुमो कार्यकर्ताओं के द्वारा शहीद के प्रतिमा के ऊपर झामुमो का झंडा लगाया गया था जिसका भाजपा ने विरोध किया.
गौरतलब हो की भाजपा जिला कमिटी हुल दिवस के मौके पर शहीद के प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि देने पहउंचे थे जहाँ उन्होंने शहीद के प्रतिमा के ऊपर झामुमो का झंडा पाया, माल्यार्पण के बाद तमाम भाजपाई प्रतिमा के निचे ही इसके विरोध मे धरने पर बैठकर प्रदर्शन करते नजर आये, भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा की झामुमो के नेतागण शहीद का अपमान कर रहें हैँ, शहीद के मूर्ति से ऊपर किसी पार्टी का झंडा नहीं हो सकता है, और इस कारण भाजपा विरोध कर रही है.
वहीँ मौके पर पुलिस टीम एवं झामुमो के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री दुलाल भुइयाँ ने पहउंचकर अपने कार्यकर्ताओं के तरफ से भाजपाइयों से माफ़ी मांगी और झामुमो के झंडे को निचे उतरवाया, जिसके बाद भाजपाइयों ने धरना समाप्त किया, दुलाल भुइयाँ ने कहा की किसी कार्यकर्ता ने भूलवस वहां पार्टी का झंडा लगवाया जिसे हटा दिया गया है.