गोइलकेरा: सांप काटने से युवक गंभीर रूप से घायल, इलाज के लिए लाया गया एमजीएम अस्पताल जहां से हालत की गंभीरता को देखते हुए ले जाया गया टीएमएच। घटना के संबंध में घायल युवक अनिल बांड्रा के भाई मुकेश बांड्रा ने बताया कि रात लगभग 3 बजे जब अनिल सोया हुआ था तब उसी दौरान उसे जहरीले सांप ने काट लिया जिसके बाद उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से चाईबासा और अभी एमजीएम लाया गया है लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अब टीएमएच ले जाया जाएगा। युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है।