जमशेदपुर: पारडीह ने देर रात मवेशी ले जाते पिकअप वैन को पीसीआर ने पकड़ा, 9 मवेशियों को किया गया बरामद। इस संबंध में बताया गया कि देर रात पिकअप 1 से 9 मवेशियों को ले जाया जा रहा था उसी दौरान पीसीआर ने पिकअप वाहन को रोककर जांच किया तो 9 मवेशी बरामद किए गए। गाड़ी के नंबर के मताबिक गाड़ी बंगाल कि है। चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही गाड़ी को आजाद नगर थाना में जब्त कर रखा गया है।