(जिला ब्यूरो चीफ- सुमन मोदक)
सरायकेला: झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री सह स्थानीय लोकप्रिय विधायक चंपई सोरेन ने सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से लोकहित के मामले में समन्वय बनाने के लिए सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 के रहने वाले निवासी सांनद आचार्य उर्फ टुलु आचार्य को अपना विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया है बता दें कि मंत्री ने इसकी सूचना उपायुक्त अरवा राजकमल को पत्र के माध्यम से दे दी है. इधर सांनद आचार्य ने अपने विधायक प्रतिनिधि मनोनीत करने पर परिवहन मंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन जी का आभार प्रकट किया है एवं धन्यवाद भी दिया है. वही विधायक प्रतिनिधि बनने पर सरायकेला क्षेत्र के सभी लोगों ने सांनद आचार्य को बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी है.