मानगो: मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत पारडीह चौक के पास दिनदहाड़े विकलांग व्यक्ति से अपराधियों ने लूट का प्रयास किया लेकिन विकलांग की साहस और स्थानीय लोगों की तत्परता के कारण अपराधियों की मंशा सफल नहीं हो पाई। आपको बता दें विकलांग व्यक्ति का नाम मंगल मुखी है। वह पारडीह के इंदिरा कॉलोनी का रहने वाला और वह खलासी का काम कर अपना जीवन यापन करता है। उन्होंने बताया कि वे अपने अकाउंट से 9900 पैसे निकाल कर जा रहे थे उसी दौरान अपराधियों ने उनसे पैसे छीनने का प्रयास किया विरोध करने पर उन्हें पीछे से मारकर घायल कर दिया इतने में स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिससे देखकर अपराधी फरार हो गए। अपराधि उन्हीं के बस्ती के रहने वाले हैं। घटना के बाद घायल को उनकी पत्नी ने एमजीएम अस्पताल लाया जहां उनका इलाज किया गया।