कांड्रा: सरायकेला थाना अंतर्गत कांड्रा से सटे चाडरी के पास अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक को गोली मार दी. इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. स्थानीय लोगों की मदद से युवक को इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल लाया गया है. वह सरायकेला-खरसावां जिले के ही कपाली क्षेत्र करीम खान रहनेवाला बताया जा रहा है. हालांकि फिलहाल उसका नाम और सही पता सामने नहीं आया है. जानकारी के मुताबिक युवक बाइक संख्या जेएच05-सीजेड-8218 पर सवार होकर जा रहा था. तभी घात लगाये बैठे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। आपको बता दें कि गोली खाना वाला कुख्यात अपराधी कादिम खान का भाई है। उसके बाद घायल युवक बाइक छोड़कर पैदल ही भागने लगा. तभी स्थानीय लोगों की उस पर नजर पड़ी और उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल सरायकेला पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक। मोबाइल नंबर-79033