अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज सदर प्रखंड कार्यालय सहित सभी प्रखंड कार्यालय मे योग शिविर आयोजित जिया गया। बताते चले की उप विकास आयुक्त ने सदर प्रखंड मुख्यालय में जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं पदाधिकारी तथा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के सभी कर्मियों से योग कराया, उन्होंने कहा योग स्वस्थ एवं समानजस्य के लिए काफ़ी लाभदायक है योग को अपने दिनचर्या मे शामिल करे। मौक़े पर अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्णा कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरयकेला श्री मृतुन्जय कुमार, अंचलधिकारी सरायकेला श्री सुरेश सिन्हा, सोशल मीडिया पब्लिकसिटी ऑफिसर श्री नंदन उपाध्याय एवं अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340