आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे देशी शराब के अड्डे पर छापेमारी की है. इस दौरान दिंदली बाजार स्थित उड़िया मध्य विद्यालय के समीप संचालित हो रहे अवैध देशी शराब के अड्डे पर छापेमारी कर आधा दर्जन शराबियों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही करीब 40 लीटर अवैध महुआ शराब भी जब्त किए गए हैं.विदित हो कि आदित्यपुर पुलिस लगातार ब्राउन शुगर, गांजा और अवैध शराब के अड्डों पर छापेमारी कर रही है. इतना ही नहीं सड़कों, गलियों- मोहल्लों व चौक- चौराहों में भी उनका अभियान जारी है. वहीं, थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि महुआ शराब अड्डे का संचालन एक महिला द्वारा किया जा रहा था, जो छापेमारी की जानकारी मिलते ही मौके से भागने में सफल रही है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340