सी:पी: कबीर क्लब टुईलाडुंगरी के द्वारा क्लब मे कबीर जयंती समारोह मनाई गई

Spread the love

सी:पी: कबीर क्लब टुईलाडुंगरी के द्वारा क्लब मे कबीर जयंती समारोह मनाई गई । आज कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:00 बजे ध्वजारोहण एवं बीजक पाठ कबीर जयंती का पाठ पूजा क्लब के महंत श्री विश्वनाथ कौशल जी के द्वारा संपन्न किया गया। साथ ही रंगोली ,भजन ,संध्या स्तुति, प्रवचन, भजन, पुरस्कार वितरण एवं भंडारा का आयोजन किया गया था 4:00 बजे संध्या पाठ किया गया । संध्या 5:00 बजे प्रवचन, भेंट पूजा ,आरती क्लब के सदस्य एवं बस्ती वासी ने किया। सदगुरु कबीर साहेब की वाणी को श्री महंत ने उनकी वाणी से प्रेरणा प्राप्त कर मानव जीवन को उज्जवल बनाने तथा सुंदर समाज की रचना एवं इनके द्वारा कबीर वाणी की अमृत वर्षा हुई तथा मानव एकता एवं सुंदर समाज की स्थापना की गई । महंत श्री ने दोहा कहा #(1) गुरु गोविंद दोउ खड़े काको लांगू पाय । बलिहारी गुरु अपने, गोविन्द दियो बताय ।।# # (2) जब मैं था तब हरि नहीं अब हरी है मैं नाहीं । प्रेम गली अति सांकरी जामें दो न समाही ।।# सभी छत्तीसगढ़ी सामाजिक संस्थाओं से आए हुए महंत एवं अतिथियों को क्लब के अध्यक्ष मनमोहन लाल साहू द्वारा सम्मानित किया गया । रंगोली एवं चॉक द्वारा रंगोली प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को क्लब के अध्यक्ष के द्वारा पुरस्कार दिया गया ।

कोरोना काल के 2 वर्ष बाद इस बार बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ कबीर जयंती मनाया गया।

कार्यक्रम के अंत में भंडारा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया गया आए हुए सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया

क्लब के अध्यक्ष मनमोहन लाल साहू,कार्यक्रम में सहयोग करने वाले विश्वनाथ कौशल, चंद्रिका प्रसाद ,अजय कुमार, जितेंद्र कुमार नवीन कुमार ,चरण कुमार, रामप्रकाश, मायाराम, अन्नू, टीकाराम ,त्रिवेणी कुमार , सोमाराम

महिलाओं में श्रीमती देवकी साहू जमुना देवी ,हेमा साहू, नीतू, संगीता ,बेबी ,पुष्पा ,मैंना देवी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *