आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र के एमआईजी 120 में बीती 11 जून की रात चोरी की घटना घटी थी. गृहस्वामी प्रिया कुमारी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. चोरी की घटना वाली रात प्रिया अपने परिवार संग शादी समारोह में गई हुई थी. आज आरआईटी थाना में एसडीपीओ हरविंदर सिंह और थाना प्रभारी तंजील खान ने इसका खुलासा किया है. जिसमें अपने ही रिश्तेदार की करतूत सामने आई है. अविनाश मिश्रा नामक युवक जो कटिहार का रहनेवाला है ने अपने साथी विशाल कुमार के साथ इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
पुलिस ने पहले अविनाश फिर उसके निशानदेही पर विशाल को कटिहार से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर चोरी गए 15 लाख रुपये के जेवरात को खरकई नदी किनारे झाड़ी से बरामद किया है. एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि चोरी की घटना में क्लू घर की नौकरानी से मिली है. दो मंजिला घर में दो किराएदार भी रहते हैं जिनको चोरी की घटना की भनक तक नहीं लगी. लेकिन नौकरानी ने बताया कि उसने अविनाश को घर के पास घूमते देखा था. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो चोरी का सारा भेद खुल गया.
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340