जमशेदपुर के जादुगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित चाटी कोचा गावं मे ग्रामीणों को ने अपने क्षेत्र के लंबित समस्या के निदान को लेकर जिले के उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया साथ ही इसपर करवाई से सम्बंधित एक मांग पत्र जिले के उपायुक्त को सौंपा.
ग्रामीनो ने ग्राम सभा के नेतृत्व मे जिला मुख्यालय मे प्रदर्शन किया, इस दौरान इन्होने कहा की चाटीकोचा के ग्रामीणों को वर्ष 1996 मे युसील कंपनी के द्वारा विस्थापित करते हुए रेडियोधर्मी कचरा बांध के समीप बसाया गया जहाँ पुरे कंपनी और इलाके के कचरों को फेका जाता है, यहाँ के तमाम ग्रामीण भूमिहीन और आर्थिक रूप से बीमार हो रहे हैँ, और यह स्थान रहने लायक नहीं है, इन्होने तत्काल रूप से ग्रामीणों को वापस पूनरवास करवाये जाने और तमाम परिवारों को उचित मुआब्जा दिए जाने की मांग की है.