जमशेदपुर: साकची पुराना कोर्ट के समीप चलती स्कॉर्पियो से टकराया साइकिल सवार नाबालिक, साइकिल सवार हुआ घायल। आपको बता दें साकची पुराना कोर्ट के समीप चलती स्कॉर्पियो से टकरा गया जिससे साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई साथ ही नाबालिग भी घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मामला शांत करवाया।