जमशेदपुर मे ठोक सब्जी विक्रेता एवं खुदरा विक्रेता संघ के द्वारा सैरात के दुकानों के बढे हुए किराये का विरोध जताते हुए जिला मुख्यालय मे प्रदर्शन किया गया साथ ही जिले के उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा गया.
इस दौरान इन्होने कहा की सैरात के छोटे छोटे दुकानों मे सब्जी विक्रेता अपनी दुकाने लगाकर अपनी अविजीविका चलाते हैँ, दिन भर मेहनत कार 150 से 200 रूपए ये विक्रेता कमाते हैँ और उसी से उनका परिवार चलता है, ऐसे मे एका एक दुकानों के रख रखाव के नाम पर दस दस हजार का बिल जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति भेज रही है जो दुकानदार देने मे सक्षम नहीं है और इसी को वापस लिए जाने की मांग संघ कर रही है.