कांड्रा : सीएनजी गैस से चलने वाले टेंपो के चालको ने सीएनजी गैस नहीं मिलने पर कांड्रा इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप में शुक्रवार को जमकर बवाल काटा. सीएनजी गैस सही समय में नहीं मिलने के कारण सीएनजी गैस से चलने वाले टेंपो के मालिक और चालक बुरी तरह परेशान हो गए हैं. उनकी स्थिति ना घर की रही ना घाट की. बता दे कि एक तरफ सरकार डीजल ऑटो को बंद कर सीएनजी ऑटो बाजार में ला रही है, दूसरी तरफ सीएनजी को लेकर राज्य भर में हाहाकार मचा हुआ है. आलम यह है कि सीएनजी रिफिलिंग कराने के लिए ऑटो चालकों को सुबह 4:00 बजे से ही घंटो लाइन लगानी पड़ रही है. सीएनजी गैस चलित टेंपो के मालिकों और चालको ने बताया कि सुबह 4:00 बजे से पेट्रोल पंप में सीएनजी के लिए कतार में खड़े हैं. सभी ने सरकार का आदेश मान कर डीजल- पेट्रोल की गाड़ियां बिक्री कर बैंक से कर्ज लेकर सीएनजी ऑटो खरीदा है. सीएनजी समय पर नहीं मिलने के कारण भुखमरी की समस्या हो गयी है. समय पर सीएनजी गैस नहीं मिलने के कारण फाइनेंसर गाड़ी जमा करने की धमकी देते हैं . रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक। मोबाइल नंबर-7903311340