कांड्रा सरायकेला जिले के कांड्रा थाना पुलिस ने बीती रात अवैध शराब का एक बड़ा खेप बरामद किया है बता दें कि जिले के एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी टीम द्वारा कांड्राथाना क्षेत्र के रियड़दा गांव जाहेर टोला में छापेमारी की गई जहां से पुलिस ने लाखों के विदेशी शराब बरामद किया है जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने बताया की जहां झापड़ा किस्कु के घर के समीप एक कार संख्या jh05M.-6193 मैं कार्टून लोड किया जा रहा है पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति भागने लगा जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया गिरफ्तार में आए युवक का नाम चंद्र प्रकाश यादव बताया जा रहा है पुलिस ने एक पिकप वैन जप्त करते हुए चंद्र प्रकाश यादव की निशानदेही पर चरण किस्कु एवं झापड़ा किस्कु के घर से अलग अलग ब्रांड ओके लाखों रुपए मूल्य के अंग्रेजी और नकली शराब बरामद किया है।
रिपोर्टर; कांड्रा से ;से दयाल लायक मोबाइल नंबर-7903311340