मानगो के बालू गिट्टी विक्रेताओं ने उपायुक्त कार्यालय में किया प्रदर्शन

Spread the love


मानगो के रहने वाले बालू गिट्टी के विक्रेताओं ने भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन कर उपायुक्त महोदया के नाम से ज्ञापन देकर अपनी व्यथा को बताया । गिट्टी बालू का व्यवसाय करने वाले हाईवा और 407 वाहन के मालिकों ने उपायुक्त महोदय को दिए ज्ञापन में बताया कि अचानक सरकार के द्वारा बालू ,गिट्टी का उठाओ बंद हो जाने के कारण उनकी गाड़ी खड़ी हो गई है ड्राइवर, खलासी बेरोजगार हो गए हैं । गाड़ी सड़क पर नहीं चलने के कारण सही समय पर बैंको का किस्त नहीं भर पाने के कारण गाड़ी बैंक के द्वारा खींची जाने लगी है ऋण दाता घर पर आकर पैसे की मांग करने लगे हैं इसके साथ ही घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है सरकार के अचानक इस तुगलकी फरमान से हम लोगों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है गाड़ी खड़े रहने के कारण उसके टायर और कलपुर्जे भी खराब हो रहे हैं । गाड़ी खड़ा कर ड्राइवर और खलासी को वेतन देना मुश्किल हो गया है गाड़ी का इंश्योरेंस सहित सारे कागजात फेल हो रहे हैं । गाड़ी में काम करने वाले सभी मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। गाड़ी मालिकों का कहना है कि हम सभी पूरे चालान और जरूरी कागजतों के साथ ही अपना व्यापार करेंगे । उपायुक्त कार्यालय में मौजूद जिला खनन पदाधिकारी ने वाहन मालिकों को बताया कि वह छोटे कर्मचारी है निर्णय सरकार को करना हैं वाहन मालिकों ने कहा कि जल्द हमारी बात अगर नहीं मानी गई गाड़ी का परिचालन अगर नहीं चालू हुआ तो सभी गाड़ी मालिक अपने छोटी बड़ी गाड़ियों में निर्माण कार्य में लगे हुए सभी मजदूरों को भरकर हाथ में कार्य करने वाले ओजारों के साथ अर्धनग्न अवस्था में उपायुक्त कार्यालय में घेरा डालो डेरा डालो का कार्यक्रम आयोजित करेंगे । वाहन मालिकों के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा बालु, गिट्टी नहीं मिलने के कारण सारे विकास के कार्य ठप पड़ गए विकास कार्य में लगे हुए मजदूर दाने-दाने के मोहताज हो गए हैं अब गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए मजदूरों के साथ निर्माण कार्य में लगने वाले औजारों के साथ घेरा डालो डेरा डालो का कार्यक्रम जल्द आयोजित किया जाएगा । उपायुक्त कार्यालय में मुख्य रूप से विकास सिंह ,राणा प्रताप सिंह, तारकेश्वर नाथ शर्मा, गोपाल कुमार, सुधीर पांडे, दिलीप साहू ,शिव महतो, पाले सिंह, विक्की कुमार सिंह, रवि शाह, जितेंद्र यादव, प्रेम कुमार, धर्मेंद्र सिंह, सागर कुमार, ऋषभ कुमार, हरेराम सिंह, राम सिंह, मनोज ओझा मुख्य रूप से शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *