परसुडीह में महिला मुखिया का जोरदार स्वागत

Spread the love

जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत उत्तरी सरजामदा की नवनिर्वाचित मुखिया सूमी केराइ का करणडीह प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप श्री श्री रनकड़ी माता मंदिर के प्रांगण में मंदिर कमेटी की तरफ से भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर श्री श्री रंकणी माता मंदिर कमेटी के सदस्य सूरज मुंडा एवं चेमो बोदरा ने फूलों का गुलदस्ता देकर मुखिया सूमी केराई का स्वागत किया वही जीत की खुशी में मंदिर कमेटी के सदस्यों ने लड्डू बांटकर जीत का जश्न मनाया आपको बता दें कि सुमी केराई दूसरी बार मुखिया बनी है इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो कार्य पिछले कार्यकाल में अधूरे रह गए हैं इस कार्यकाल में उसे पूरा करने का काम करोगी हमारे क्षेत्र में पानी और सड़क की जो समस्या है उसे दूर करने की का प्रयास करूंगी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दक्षिणी सरजामदा की पूर्व मुखिया कुंमलेन हेरेंज, वार्ड मेंबर स्नेह लता मुंडा, जल सहिया बसंती बासके, वार्ड मेंबर सोनामुनी मुंडा, कांग्रेस मनरेगा सेल के जिला उपाध्यक्ष शाह झारखंड आंदोलनकारी सूरज मुंडा, चेमो बोदरा, हरि श्यामल, बर्मामाइंस के समाजसेवी अशोक रजक,विजय राव मखदुमपुर के समाजसेवी शेख चांद, मनोज कुमार, राजा सोरेन, समेत और भी कई महिला एवं पुरुष शामिल थे एक रिपोर्ट अफरोज मल्लिक की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *