जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत उत्तरी सरजामदा की नवनिर्वाचित मुखिया सूमी केराइ का करणडीह प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप श्री श्री रनकड़ी माता मंदिर के प्रांगण में मंदिर कमेटी की तरफ से भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर श्री श्री रंकणी माता मंदिर कमेटी के सदस्य सूरज मुंडा एवं चेमो बोदरा ने फूलों का गुलदस्ता देकर मुखिया सूमी केराई का स्वागत किया वही जीत की खुशी में मंदिर कमेटी के सदस्यों ने लड्डू बांटकर जीत का जश्न मनाया आपको बता दें कि सुमी केराई दूसरी बार मुखिया बनी है इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो कार्य पिछले कार्यकाल में अधूरे रह गए हैं इस कार्यकाल में उसे पूरा करने का काम करोगी हमारे क्षेत्र में पानी और सड़क की जो समस्या है उसे दूर करने की का प्रयास करूंगी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दक्षिणी सरजामदा की पूर्व मुखिया कुंमलेन हेरेंज, वार्ड मेंबर स्नेह लता मुंडा, जल सहिया बसंती बासके, वार्ड मेंबर सोनामुनी मुंडा, कांग्रेस मनरेगा सेल के जिला उपाध्यक्ष शाह झारखंड आंदोलनकारी सूरज मुंडा, चेमो बोदरा, हरि श्यामल, बर्मामाइंस के समाजसेवी अशोक रजक,विजय राव मखदुमपुर के समाजसेवी शेख चांद, मनोज कुमार, राजा सोरेन, समेत और भी कई महिला एवं पुरुष शामिल थे एक रिपोर्ट अफरोज मल्लिक की