प्रदेश कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के इशारे पर नाच रही ईडी के विरोध में प्रदर्शन रांची मोराबादी मैदान से राजभवन तक पैदल मार्च करके किया गया मौके पर उपस्थित युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं रांची जिला प्रभारी सत्यम सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा ईडी को कठपुतली की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है जिस प्रकार केंद्र सरकार पहले पेगासस का इस्तेमाल कर राजनीति का स्तर गिरा रही थी उसी प्रकार वह अब ईडी का इस्तेमाल कर रही है मौके पर प्रेस बंधुओं को संबोधन करते हुए सत्यम सिंह ने यह भी कहा कि दिल्ली स्थित एआईसीसी ऑफिस में दिल्ली पुलिस के द्वारा मारपीट किया गया जो कि यह दर्शाता है कि भाजपा सरकार हमारे संविधान को मजाक बना रही अगर ऐसा ही चलता रहा तो यह देश की अखंडता एवं एकता को तोड़ मरोड़ कर रख देगा।
इस मौके पर जमशेदपुर से जमशेदपुर पश्चिमी के अध्यक्ष भवानी सिंह पोटका के अध्यक्ष रोहन सिंह राजीव यादव पंकज उपाध्याय गोलू नवीन मिश्रा एवं सिंहभूम जिले के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.