जमशेदपुर: क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर आजाद नगर, मानगो और उलीडीह थाना द्वारा संयुक्त रुप से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में सभी थाना प्रभारी समेत पटमदा डीएसपी सुमित कुमार मौजूद थे। इस दौरान डीएसपी सुमित कुमार ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर फ्लैग मार्च किया गया है साथ ही क्षेत्र के लोगों से अपील किया गया है कि शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान ना दें।