जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्री राम मंदिर से 53 वां बालाजी वेंकटेश्वर ब्रह्मोत्सवम अनुष्ठान शुरू हुआ. जहां भक्त भगवान वेंकटेश्वर को अलग-अलग वाहनों से सुसज्जित रथ से नगर भ्रमण पर लेकर निकले जो बिष्टुपुर पोस्टल पार्क के समीप पहुंचा. यहां से शाम को रंग बिरंगी झांकियों के साथ भगवान बालाजी वेंकटेश्वर वापस मंदिर पहुंचेंगे. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने रथ खींचते हुए प्रभु को नगर भ्रमण कराया इसकी जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के महासचिव दुर्गा प्रसाद शर्मा ने बताया कि हर साल इस तरह का आयोजन किया जाता है. पिछले 2 साल से कोरोनावायरस के कारण यह अनुष्ठान नहीं हो सका था, मगर इस बार भक्त दोहरे उत्साह से इसमें शामिल हुए हैं. उन्होंने बताया कि दिन भर प्रभु के रथ को भक्तों के दर्शनार्थ पोस्टल पार्क के समीप रखा जाएगा उसके बाद देर शाम मनमोहक आकर्षक एवं रंग- बिरंगी झांकियों के साथ प्रभु के रथ को वापस मंदिर तक लाया जाएगा.