जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में लूट के आरोप में विगत तीन वर्षो से फरार चल रहे सिदगोरा थाना क्षेत्र के बागुन्हातु निवासी आरोपी रंजित सिंह के आवास पर इश्तहार चस्पा दिया.
पुलिस ने आरोपी के भाई को 28 जुलाई तक न्यायलय में प्रस्तुत होने की हिदायत भी दी. तय तिथि तक न्यायलय में प्रस्तुत नहीं होने पर आरोपी के घर की कुर्की की जायेगी. सोनारी थाना क्षेत्र के ईस्ट ले आउट स्थित कंचन दास की दुकान में 25 अप्रैल 2019 को लूट की घटना घटी थी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को अभियुक्त बनाया था. मामले में चंदन साव और छोटू निषाद के खिलाफ न्यायलय में चार्ज शीट दाखिल कर दी गई है जबकि रंजित सिंह फरार चल रहा है. वहीं इस मामले में एक अन्य आरोपी भी शामिल है जिसकी पहचान अभी तक नही हो पाई है.