जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना में साइबर अपराध को लेकर स्कूली बच्चों और टीचरों के साथ सेमिनार का हुआ आयोजन। इस दौरान सेमिनार में साइबर अपराध के डीएपी, ट्रैफिक डीएसपी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। सेमिनार का आयोजन मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के निर्देश और झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा किया गया है। इस सेमिनार में अलग अलग स्कूलों के बच्चों द्वारा काव्य और डिबेट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया है। जीतने वाले प्रतिभागियों को कल पुरस्कृत किया जाएगा।