जमशेदपुर: जेएनएसी द्वारा किराए बढ़ाए जाने का विरोध करते हुए बारीडीह मार्केट संघ के दुकानदार पहुंचे उपायुक्त कार्यालय। इस संबंध में जानकारी देते हुए बारीडी मार्केट संघ के उपाध्यक्ष नरेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी दुकानदारों को टिस्को द्वारा जगह अलॉट किया गया था। अभी अचानक विगत 10 तारीख को जेएनएसी द्वारा 700 से 800 गुना किराया बढ़ाकर भेजा गया है। अचानक किराए के एकदम से बढ़ जाने के कारण दुकानदारों के ऊपर काफी दबाव आ गया है। दुकानदारों का कहना है की इतना ज्यादा किराया वह किसी भी सूरत में नहीं चुका पाएंगे।