जमशेदपुर: प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास पाने वाले पावरु गाँव के रहने वाले शम्भू सरदार के यहाँ आज माननीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड ने भोजन किया, साथ में सांसद विधुत वरण महतो ओर पूर्व विधायक मेनका सरदार भी भोजन किए, उसके बाद परिवार के सदस्यों ओर आम जनता से मिलें।
वित्त राज्य मंत्री डॉ.भागवत कराड ने कहा की शंभू सरदार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिल चुका हैं, उनको हमने देखा, इसके अलावा उज्जवला योजना के तहत चूल्हा- गैस भी मिल चुका है,और शौचालय भी इन परिवार को मिल चुका, जिन लोगो को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला हैं इसके लिए मैं जल्द ही ग्राम विकास के मंत्री गिरिराज सिंह से मिलेंगे और अवगत कराएँगे ताकि हर लोगो को मिलें।
*रिपोर्ट… बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*