जमशेदपुर: टेल्को थाना कांड संख्या 72/22, दिनांक 08.06.22, धारा 406/408/420 भा0द0वि0 के प्राथमिकी अभियुक्त गणेश बेहरा, पिता स्व0 रघुनाथ बेहरा, पता K-2/8, रोड नम्बर 07, टेल्को कॉलोनी, थाना टेल्को जो टाटा मोटर्स कंपनी के कर्मचारी हैं के निशानदेही पर उक्त कांड में गबन किये गए सामानों में से दो चांदी का सिक्का एवं 04 हाथ घड़ी को बरामद किया गया है, साथ ही उक्त अभियुक्त गणेश बेहरा को गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।